Tuesday, January 23, 2018

42

हर बात पे अब बात नहीं की जाती
बात ये है के अब बात नहीं की जाती
 

सुनते हैं उसको भी चुपचाप देखा लोगों ने
और हमसे भी कोई बात नहीं की जाती

जिस तरफ़ देखिए बस बात का तमाशा है
बात करने को कहीं बात नहीं की जाती

आप और उन से गिला कोई नहीं है हमको
हमसे ख़ुद से ही मगर बात नहीं की जाती


एक वो दौर था के रात भी पूरी ना पड़ी
एक ये दिन के जहाँ बात नहीं की जाती

 
इस तरफ़ मौत है , भूख है, जहालत है
उस तरफ़ लोग है पर बात नहीं की जाती

इस शहर में हैं अंजुमन ओ दौर बहुत
गले मिलते हैं फ़क़त बात नहीं की जाती

1 comment:

  1. इतना बढ़िया लेख पोस्ट करने के लिए धन्यवाद! अच्छा काम करते रहें!। इस अद्भुत लेख के लिए धन्यवाद ~Rajasthan Ration Card suchi

    ReplyDelete

Recent

43

नहीं वो बात अब पीपल की ठंडी छांव में   शहर बसने लगा है रोज़ मेरे गांव में न जाने बोलियां मीठी कहाँ गायब हुई   नहीं है फर्क कोई कूक में और...

Popular